डेंगू की रोकथाम के लिए नया प्लान तैयार,कैंटोनमेंट ज़ोन बनेंगे




Listen to this article

डेंगू की रोकथाम के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने नया प्लान बनाया है जिसके तहत अब कोविड की तरह डेंगू रोकथाम के लिए रणनीति तैयार की गई है। एक ही जगह से डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।प्रत्येक घर में लार्वा नष्ट करने के लिए सफाई अभियान के साथ फॉगिंग होगी। नगर निगम के 100 वार्डों में रोकथाम के लिए नए प्लान पर काम होगा। प्रदेश में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 1130 पहुंच गई है। इसमें 655 मामले देहरादून जिले के हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य, नगर निगम, शहरी विकास टीमें बनेंगी। किसी मोहल्ले में डेंगू के 10 से अधिक मरीज मिलने पर उस क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर नोडल अधिकारी वहा तैनात होंगे।