मानवता हुई शर्मसार: कूड़े के ढेर में मरने के लिए फेंकी नवजात बच्ची




Listen to this article

संजीव शर्मा
यूपी के मेरठ जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है। यहां एक नवजात जिंदा बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में बंद कर कूड़े के ढेर पर मरने के लिए फेंक दिया गया। राह चलते लोगों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो उन्होंने बच्ची को प्लास्टिक के बोरे से बाहर निकाला और पुलिस को इसकी सूचना दी।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पोक्सो की धारा में इजाफा 

यह रूह कंपा देने वाला मामला थाना परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर इलाके का है। यहां कैलाश डेरी के पास एक कूड़े के ढेर में प्लास्टिक की बोरे में बंद नवजात बच्ची मिली है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को चाइल्ड हेल्प लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया है। फिलहाल बच्ची को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंकने वाले मां बाप को ढूंढने में जुट गई है।

नवजात रोती बिलखती बच्ची को देखकर मौके पर मौजूद लोगों की जुबान पर यही शब्द थे कि कितनी निर्दयी मां और बाप है जो जिंदा मासूम को मरने के लिए इस तरह फेंक दिया।