झूठी निकली पूनम पांडे की मौत की खबर, अब लोगों का फूट रहा गुस्सा




Listen to this article

नवीन चौहान.
अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत का सच 24 घंटे में ही सामने आ गया है। जो अपडेट सामने आया है उसमें खुद पूनम पांडे ने एक वीडियो रिलीज कर अपने आपको जिंदा होने की बात कही है। यह वीडियो सामने आने के बाद उनके फैंस का गुस्सा उन पर फूट रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

पूनम पांडे के निधन की बीते दिन खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं, लेकिन तीन फरवरी को अभिनेत्री ने सामने आकर अपने जिंदा होने की पुष्टि कर दी। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुक करने के इरादे से अभिनेत्री ने ऐसा किया था।

शुक्रवार को उनके मैनेजर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से उनकी मौत की खबर दी थी। अब अभिनेत्री ने इसका खुलासा किया है कि उनका निधन नहीं हुआ है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए पूनम ने अपने जीवित होने की जानकारी दी है। इसके बाद अभिनेत्री पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।