गगन नामदेव
हरिद्वार प्रशासन के लिए राहत की खबर है। हरिद्वार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। जबकि जिला चिकित्सा प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के टेस्ट की संख्या में खासी बढोत्तरी की है। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर कोविड-19 की टेस्टिंग क्षमता को 2000 से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया गया है।
हरिद्वार जनपद में पहले प्रतिदिन 300 से अधिक मरीजों के मामले सामने आए रहे थे जोकि अब घटकर 30—35 तक रह गए है। पहले सैंपल 500 से 800 तक होते थे, लेकिन अब टेस्ट भी ज्यादा हो रहे है और मरीजों के मामले भी कम आ रहे है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि हमने टेस्टिंग के लिये 2000 का लक्ष्य रखा था, लेकिन इधर हम इस लक्ष्य को पार करते हुये 3000 हजार के आसपास टेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में जल्द ही टेस्टिंग लैब काम करना शुरू कर देगी। आईसीएमआर ने कुछ गाइडलाइन दी है, उसी के अनुसार कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हमारी सेम्पिलिंग प्रतिदिन बढ़ रही हैै।
हरिद्वार प्रशासन के लिए राहत की खबर, बढ़ गए टेस्ट और घट गए कोरोना के मरीज



