पीएफआई के 20 ठिकानों पर एनआईए के छापे से मचा हड़कंप




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी समेत देश के छह राज्यों में पीएफआई के बीस ठिकानों पर एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। यह छापेमारी पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश के तहत की गई है।

एनआईए ने बुधवार को दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु में यह छापेमारी की। एनआईए ने जुलाई 2022 में पीएफआई के खिलाफ पटना के फुलवारी शरीफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

वहीं दूसरी ओर देवबंद दो संदिग्ध बंग्लादेशियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों यहां की मदीना कालोनी में रह रहे थे। बताया जा रहा है ​कि इनके पास से आंतकी संगठनों से जुड़ने के भी कुछ सबूत मिले हैं।