नवीन चौहान
नौकरी दिलाने के नाम पर करीब नौ लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने एक कंपनी में नौकरी दिलाने की एवज में करीब नौ लाख की रकम विभिन्न खातों के जरिए हासिल कर ली। लेकिन जब पीड़ितों को नौकरी और रकम में से कुछ नही मिला तो पुलिस ने गुहार लगाई। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों को गाजियाबाद यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित प्रेम सिंह नेगी निवासी घमंडपुर कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर तहरीर देकर बताया कि सुनीत चौधरी व उसके दोस्तों ने आक्सीजन कम्पनी में नौकरी दिलाने के नाम पर रू 8,96,000/- (आठ लाख छियानवे हजार रूपये) अलग- अलग खातो में डालकर धोखधड़ी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने आमजमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, साईबर सैल प्रभारी उप निरीक्षक रफत अली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम ने गाजियाबाद (उप्र) के विभिन्न स्थानों से (1) अभियुक्त अतुल चन्द्र (2) अभियुक्त अंकित ठाकुर (3) अभियुक्त राजीव कुमार को ठगी में प्रयोग किये गये उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम पता अभियुक्तः-
- अतुल चन्द्र पुत्र नरेश शर्मा निवासी- एम-16 नेहरू नगर गाजियाबाद (उप्र)।
- अंकित ठाकुर पुत्र कुशलपालसिंह निवास- ई- 715 नन्दग्राम गाजियाबाद (उप्र)।
- राजीव कुमार पुत्र बद्री प्रसाद निवासी- सन्तपुरा गली न0- 02 मोदीनगर गाजियाबाद (उप्र)।
बरामद मालः- - 8,500/- रूपये नगद
- विभिन्न बैको के एटीएम
- पासबुक, आधार कार्ड, पहचान पत्र अखबार का विज्ञापन
- मोबाईल सिम
पुलिस टीमः-
- उप निरीक्षक रफत अली –प्रभारी साईबर सैल पौड़ी, 2. उप निरीक्षक अजय भट्ट, कांस्टेबल कैलाश शाह,महेन्द्र,अमरजीत ,अरविन्द राय