नवीन चौहान
भाजपा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन करने जाने से पूर्व बेहद मार्मिक बात की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार मेरा परिवार है और हर घर के सदस्य मेरे अपने हैं। साल 2014 में जब हरिद्वार में पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा तो कठिन मुकाबला था। मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी सामने थी। लेकिन जनता ने उनपर भरोसा किया और पौने दो लाख मतों से जिताकर लोकसभा भेजा। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है। हरिद्वार के सभी मतदाता मेरे परिवार के सदस्य हैं। विगत पांच सालों में हरिद्वार के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए है।
सोमवार को नामांकन करने जाने से पूर्व डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने होटल पार्क ग्रांड में न्यूज 127 के संपादक नवीन चौहान से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं। यूपी के समय दो बार केबिनेट मंत्री रहा हूं। जब 2014 में भाजपा हाईकमान ने अपेक्षा कि विधानसभा से इस्तीफा देकर हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लडूं। साल 2014 में हरिद्वार सीट बेहद कठिन थी। हरीश रावत मुख्यमंत्री थे और मैदान में उनकी पत्नी चुनाव में खड़ी थी। लेकिन हरिद्वार की जनता ने मुझे बेहद स्नेह दिया और पौने दो लाख मतों से जीत दिलाकर लोकसभा भेजा। इन पांच साल के कार्यकाल में मैंने हरिद्वार के विकास का खाका खींचा और 50 साल का रिकार्ड तोड़ा। 20 हजार करोड़ के कार्य कराएं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हरिद्वार के 10 हजार परिवारों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने का कार्य किया। क्षेत्र की जनता अपने सांसद को संसद के लिए ही चुनती है। संसद में भी सबसे ज्यादा सहभागिता दी। उन्होंने कहा ग्राम पंचायतो को 226 करोड़ रूपया दिलाया। भाजपा प्रत्याशी निशंक ने बताया कि हरिद्वार का सर्वागीण विकास करने का विजन उनके मस्तिष्क में है। रिंग रोड़, प्लाई ओवर के कार्य पूरा कराना है। ताकि लोगों को कोई कठिनाई ना हो। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की अपार संभावनाएं है। इस कार्य को पूरा कराना है। ग्रामीण क्षेत्रों और औद्योगिक क्षेत्रों को बढाकर रोजगार सृजित किया जाए। हरिद्वार को खूबसूरत बनाने का उनका सपना है ताकि पूरा विश्व हरिद्वार पर गर्व कर सकें।
निशंक बोले हरिद्वार है मेरा परिवार, हर घर के लोग मेरे अपने



