शहर के पार्कों में नहीं मिल रही तरोताजा हवा




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। शहर के पार्कों की स्थिति बदहाल होने के चलते हुए लोगों के उपयोग में नहीं आ रहे है।
हरिद्वार के पार्कों की बदहाल स्थिति को सुधारने को कांग्रेस नेताओं ने एचआरडीए के उपाध्यक्ष दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
विवेक विहार, मॉडल कालोनी, गोविंदपुरी, कनखल, उत्तरी हरिद्वार के पार्कों की स्थि​ति बदहाल है। ऐसे में पार्कों में न तो बच्चे खेल सकते हैं और न ही बुजुर्ग उनके बैठ सकते है। सुबह और शाम को घूमना भी बंद है। ऐसे में पार्कों की स्थिति में सुधार की जरूरत है। राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अरविंद शर्मा ने मेलाधिकारी एवं एचआरडीए के उपाध्यक्ष दीपक रावत को ज्ञापन सौंकपर पार्कों के सौंदर्यीकरण की मांग उठाई। इस मौके पर रजत जैन, राजीव पाराशर, अमन गौड़, पार्षद राजीव भार्गव, विकास चंद्रा, सुमित भाटिया आदि शामिल हुए।