योगेश शर्मा.
उत्तराखंड एसटीएफ ने कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में हुई नकल की पोल खोलते हुए पेपर लीक में एक ओर गिरफ्तारी की है। यह गिरफ्तारी एक शिक्षक की हुई है, जिसने करीब 40 अभ्यिर्थियों को इकट्ठा कर रिसोर्ट में नकल करायी। इस मामले में यह 29वीं गिरफ्तारी है।
एसटीएफ टीम के मुताबिक आरोपी शिक्षक का नाम बलवंत है। पहले वह पीसीओ चलाता था उसके बाद उसने छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने का कार्य भी किया। बाद में वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लोहाघाट में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बन गया।
आरोप है कि शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला ने सामूहिक पेपर लीक में दो रिजॉर्ट में इकट्ठा हुए 55-60 स्टूडेंट्स को नकल कराने में मदद की। इसे माफिया शशिकांत का दाहिना हाथ बताया गया है। पुलिस के मुताबिक अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है।