एचईसी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनएसएस स्थापना दिवस




Listen to this article

न्यूज 127.
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में बुधवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल एवं एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया गया। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी द्वारा सभी एनएसएस स्वंयसेवियों एवं शिक्षकों को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकॉमनायें देते हुए इसी प्रकार सेवा भाव से सामाजिक कार्य करते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी।

मंच का संचालन सौम्या शर्मा व सृष्टि ने किया। सृष्टि ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने एनएसएस के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं समस्त स्वंयसेवियों को राष्ट्र एवं समाज के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन करने हेतु संकल्प दिलाया।

डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों की प्रशंशा करते हुए नवप्रवेशित स्वंयसेवियों को इसी प्रकार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में एनएसएस स्वंयसेवियों के साथ रितु मोदी, मिनाक्षी सिंघल, ललित जोशी, तारा सिंह, डॉ. पूजा मिश्रा, गौरव, राजा मनीष, वैष्णवी, राहुल शर्मा आदि शिक्षक एवं स्टॉफगण शामिल थे।