उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 1759, 35 पॉजीटिव मरीज, हरिद्वार का हाल




Listen to this article

गगन नामदेव
उत्तराखंड में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 1759 पर पहुंच गई है। शनिवार को उत्तराखंड में 35 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें से 1023 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके है। जबकि 707 मरीजों का इलाज जारी है। उत्तराखंड में कोरोना के 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संदिग्ध 36834 लोगों की रिपोर्ट ने​गेटिव आ चुकी है। 4135 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है। 9996 लोग फेसलिटी क्वारंटाइन में है। हरिद्वार जनपद की बात करें तो यहां पर अभी तक 200 लोग पॉजीटिव पाए गए। जिसमें से 83 मरीज ठीक हो चुके है। जबकि 115 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हरिद्वार के लिए सबसे सुखद बात ये है कि यहां पर किसी कोरोना मरीज के साथ कोई अनहोनी नही हुई। जिला चिकित्सा प्रशासन की टीम बधाई की हकदार है।