बाइक सवार तीन खाकी वालों का अधिकारियों ने लिया संज्ञान, घर भेजा चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
एक बाइक पर सवार तीन खाकी वर्दी वालों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। बाइक नंबर के आधार पर चालान काटकर उनके घर भेज दिया है। वही तीनों खाकी वर्दी वालों की पहचान को तस्दीक कराया जा रहा है। आखिरकार खाकी वर्दी पहनकर हाथों में डंडा लेकर एक बाइक पर बैठकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जनता ने देखा था। जनता ने वीडियो बनाकर मीडिया को भेज दी। जिसके बाद न्यूज127 ने खबर को प्रकाशित किया।
न्यूज127 की खबर का एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कड़ा संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। जिसके बाद यातायात निरीक्षक विपेंद्र कुमार ने बाइक को तस्दीक करने के बाद चालान की कार्रवाई की। बताते चले कि एसपी यातायात प्रदीप राय यातायात नियमों का हरिद्वार में सख्ती से अनुपालन कराने का प्रयास कर रहे है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले उन्होंने जागरूकता मुहिम शुरू की है। यातायात पुलिस और सीपीयू जनता को जागरूक कर रही है। सड़कों के किनारे से वाहनों के अतिक्रमण को हटाने के उदघोषणा कराई जा रही है।