गंगा दशहरा पर हरकी पैड़ी पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी












Listen to this article

न्यूज 127.
गंगा अवतरण दिवस पर हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा का पवित्र स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। सुबह ब्रहममुहुर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया। हरकी पैडी समेत सभी गंगा घाट हर हर गंगे के जयघोष से गूंज रहे हैं। यात्रियों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला लगातार हरकी पैडी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी से पूरा मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।