निर्जला एकादशी पर टोल प्लाजा पर राहगीरों को बांटा ठंडा शरबत




Listen to this article

मेरठ।
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर टोल प्लाजा पर मनिंदर विहान और अंकुश अहलावत के सौजन्य से राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया गया।

गरमी के मौसम में ठंडा शरबत पीकर लोगों ने अपनी प्यास बुझायी।

इस दौरान रोहित अहलावत, नीरज सिवाच, अजय शर्मा, मुदित शर्मा, अजय वंश, आशीष, बबलू, प्रमोद चौहान, सोनू प्रदीप, राहुल आदि मौजूद रहे।