न्यूज127
भाई बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन पर्व के पुनीत अवसर पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर की विद्यार्थियों ने एक अनूठी पहल करते हुए थाना कनखल, कोतवाली ज्वालापुर और जगजीतपुर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के साहस, निष्ठा और सेवा भावना के प्रति आभार व्यक्त करना था।

कोतवाली ज्वालापुर में पुलिस कर्मियों ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं, जबकि थाना कनखल में मुकेश धीमान ने बच्चों को मिठाई वितरित की और उन्हें संदेश दिया कि मोबाइल का उपयोग सीमित करें तथा पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। सभी पुलिसकर्मियों ने इस पहल की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल को धन्यवाद दिया।
विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वयं तैयार की गई राखियों में उनकी सृजनात्मकता और स्नेह झलक रहा था। छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के दीर्घायु और सुरक्षित जीवन की कामना की, वहीं पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में देशभक्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व और भाईचारे की भावना को प्रबल करते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने प्रिंसिपल को भी राखी बांधकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती पूनम गक्खड़ के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें विद्यालय के कला विभाग का विशेष योगदान रहा।