न्यूज 127.
पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी द्वारा समाधान दिवस के अवसर पर जनपद मेरठ के थाना सरूरपुर पर जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान उन्होंने कार्यवाही की समीक्षा कर शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
डीआईजी द्वारा इस दौरान थाने का आंशिक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक किया गया, अभिलेखों को अद्यावधिक करने, बेहतर जनसुनवाई कर प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण त्वरित निस्तारण व विवेचना निस्तारण करने एवं अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनसुनवाई एवं निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मेरठ एवं क्षेत्राधिकार सरधना उपस्थित रहे।
डीआईजी द्वारा निरीक्षण के दौरान दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश-
वाहनों की नीलामी एवं माल निस्तारण की कार्यवाही मे तेजी लायें ।
थाना परिसर में बन रहे महिला छात्रावास/बैरिक का निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था तेजी लाए।
मैस का उच्चीकरण कर खाने की गुणवत्ता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
श्रीमान पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे विवेचना निस्तारण अभियान के अन्तर्गत लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापरक शीघ्र निस्तारण किया जाए।
फ्लाईशीट मे सभी प्रविष्टियां पूर्ण रखी जाये तथा एचएस की नियमित निगरानी अंकित की जाये।
महिला हैल्प डेस्क रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर एवं रजिस्टर नम्बर 08 का उचित रखरखाव किया जाये।
महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
थाना क्षेत्र के लोगों से संवाद करें एवं सवेदनशील इलाको में गस्त बढाये ।
थाने की बैरक, परिसर आदि की बेहतर साफ-सफाई हेतु भी निर्देश दिए गये।