सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज और लक्सर के लोगों को मिलेगी राहत




Listen to this article


न्यूज127, नई दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार जनहित के मुद्दों पर संजीदगी से काम कर रहे हैं। जनता को सुगम यातायात और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में उनकी पहल से हरिद्वार बाइपास पर बड़ा कदम उठाया गया है।
डीएवी स्कूल के पास बाईपास मार्ग पर दो रैंप स्वीकृत कराए गए हैं। इसके बाद जनता को करीब 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस परियोजना से हरिद्वार शहर में जाम और यातायात दबाव में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यह परियोजना हरिद्वार बाइपास पर यातायात सुगमता और सुरक्षा दोनों को मजबूती देगी। स्लिप रोड्स बनने से मुख्य सड़क पर दबाव घटेगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। खासकर जगजीतपुर मेडिकल कॉलेज और लक्सर क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। एनएचएआई की प्राथमिकता सूची में शामिल यह परियोजना भूमि उपलब्ध होते ही शुरू हो जायेगी।

एनएचएआई ने दी 15.46 करोड़ की स्वीकृति
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ग्रेड सेपरेटेड इंटरसेक्शन (NH-334A) पर स्लिप रोड्स के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 15 करोड़ 46 लाख रुपये की स्वीकृति इरकॉन हरिद्वार बाइपास लिमिटेड को पत्र जारी कर दी गई है। यह परियोजना हरिद्वार बाइपास पैकेज-1 का हिस्सा है, जो किमी 0+000 (NH-58) से किमी 15+100 (NH-74) तक फैला हुआ है।

परियोजना का उद्देश्य
वाहनों के दबाव को कम करना
मुख्य कैरिजवे पर ट्रैफिक फ्लो बनाए रखना
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
किन कार्यों पर खर्च होगा बजट