आक्सो फ्लो मीटर की कालाबाजारी करते एक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
आपदा में कालाबाजारी करने वालों के ​खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को आक्सो फ्लो मीटर को ब्लैक में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति आक्सो फ्लो मीटर को ब्लैक में बेच रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी 1100 रूपये में मिलने वाला आक्सो फ्लो मीटर 6000 रूपये में बेच रहा था।