न्यूज 127.
नशा तस्करो के विरूद्ध कनखल पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई गई है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 153 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। बरादम स्मैक की बाजार में 45 लाख रूपये कीमत बतायी गई है। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार अभियुक्त बरेली से इस स्मैक को हरिद्वार बेचने के लिए आया था।
नशा मुक्त देवभूमि-2025 अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में थाना कनखल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो/नशा तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल व प्रभारी ANTF विजय सिंह द्वारा उक्त आदेश के क्रम में टीम का गठन कर टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी अभियान के क्रम में दिनांक 01-02-25 की रात्रि को दौराने चैकिंग YPS कॉलोनी के पास जगजीतपुर से अभियुक्त मोबीन खान पुत्र खुदयार नि0 ग्राम सिंघाई कला, थाना भूता जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार कर अभि0 के कब्जे से 153 ग्राम अवैध स्मैक की बरामदगी की गयी। अभियुक्त मोबीन खान उपरोक्त के विरूद्ध थाना कनखल पर मु0अ0सं0 26/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभि0 को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम थाना कनखल-
1-उ0नि0 चरण सिंह
3-का0 1188 प्रलव
4-का0 1185 गजय तोमर
ANTF हरिद्वार टीम
- उप निरीक्षक रणजीत तोमर
- हे कांस मुकेश
- हे कांस राजवर्धन
- कांस सतेंद्र चौधरी