न्यूज 127.
मौजूदा वित्त वर्ष में GST कलेक्शन ने 5वीं बार 1.80 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। देश की वित्त मंत्री ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए कल ही 50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट पेश किया है, वहीं दूसरी ओर जनवरी महीने का GST कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है।
सरकार का GST कलेक्शन जनवरी के महीने में 2 लाख करोड़ रुपए से थोड़ा कम देखने को मिला है. जबकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले में 12 फीसदी से ज्यादा देखने को मिला है। दिसंबर के महीने में देश का GST कलेक्शन में सालाना आधार 7 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला था।
- जनवरी 2025 के लिए भारत का GST कलेक्शन शनिवार (1 फरवरी) को 1.96 लाख करोड़ तक पहुंच गया.
- पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले मे GST कलेक्शन में 12.3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.
- पिछले महीने, दिसंबर 2024 के लिए GST कलेक्शन 1,76,857 करोड़ रुपए था.
- जबकि दिसंबर 2023 में यही कलेक्शन 1,66,882 करोड़ रुपए देखने को मिला था.