liquor shops: शराब की दुकानों पर 1 के साथ 1 बोतल फ्री का ऑफर, उमड़ी भीड़




Listen to this article

न्यूज 127.
शराब के शौकीनों की उस वक्त चांदी निकल पड़ी जब शराब के एक ठेके पर दुकानदार ने एक साथ एक फ्री का आफर जारी कर दिया। इसके बाद देखते ही देखते शराब के ठेके पर ग्राहकों की लंबी लाइन लग गई।

जानकारी के अनुसार यह खबर यूपी के नोएडा से सामने आयी है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग का वित्तीय वर्ष 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। ऐसे में जिन दुकानदारों के पास अभी कोटा बचा हुआ है वह आफर के साथ उसे बेचकर खत्म करने की जुगत लगा रहे हैं।

इसीलिए नोएडा में कुछ चुनिंदा दुकानों ने अपना स्टॉक खत्म करने के लिए एक के साथ एक बोतल ​फ्री का आफर निकाला है। सस्ते में शराब खरीदने की होड़ के चलते कई ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। ग्राहक पूरी पेटी ही खरीद कर ले जा रहे हैं। शराब के ठेकों पर लगी भीड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।