देहरादून में एक बच्चा कोरोना पॉजीटिव, पहले मां हुई संक्रमित




Listen to this article

गगन नामदेव
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजो की सँख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या 79 पर पहुंच चुकी है। देहरादून के रिंग रोड निवासी एक महिला के बेटे की भी रिपोर्ट कोरोना postive आई है। बच्चे की मां कोरोना पॉजिटिव थी। जिसका इलाज कराकर वह आई है।