न्यूज 127.
देहरादून पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई अभियोग पंजीकृत है।
थाना वसंत विहार पुलिस के मुताबिक शुभम निवासी तपोवन लाडपुर थाना रायपुर ने तहरीर दी थी कि उनके साथ नीरज धामा व उसकी पत्नी आयुषी लोधी द्वारा नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधड़ी की गई है। प्राप्त तहरीर पर थाना वसंत विहार में मुoअo संo 162/23 धारा 420 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष वसंत विहार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में विवेचना के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर अभियोग में धारा 467/ 120 (B)आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए, परंतु अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार घर से फरार था, जिस पर माo न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा अभियुक्त के संबंध में सुरागरसी पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनांक 26 अगस्त 24 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नीरज धामा को अंबीवाला पर्बल रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त लोन रिकवरी कंपनी में कार्य करता है ओर उसके द्वारा सीधे-साधे लोगों को नौकरी दिलाने एवं बैक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर उनसे धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी के कई अभियोग अलग-अलग थानों में पंजीकृत है।





