न्यूज 127.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। देवभूमि की आस्था से खिलवाड़ करने वाले फर्जी मौलवी और ढोंगियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर लोगों को डराकर, भ्रम फैलाकर, झूठे धार्मिक दावे कर चंदा वसूली आदि करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपी धार्मिक वेशभूषा में रहकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे। ये खुद को मौलवी, साधु या तांत्रिक बताकर लोगों की घरेलू समस्याएं, स्वास्थ्य संकट या दुर्भाग्य दूर करने का दावा करते थे। विशेषकर महिलाओं और युवाओं को मानसिक रूप से वशीभूत करने की कोशिश करते थे। जबकि ये सब फर्जी धार्मिक ठग थे जो मदरसे के नाम पर चंदा मांगने या डर दिखाकर पैसे ऐंठते थे। दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत अब तक 121 फर्जी ढोंगियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के स्पष्ट निर्देश हैं कि हर थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में सक्रिय ऐसे पाखंडियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि देवभूमि की धार्मिक गरिमा और सामाजिक सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, जिससे कोई भी फर्जी बाबा, मौलवी या कथित तांत्रिक दोबारा मासूम लोगों को गुमराह न कर सके।
गिरफ्तार किए गए ढोंगी
- मोहम्मद याकूब पुत्र मकेसुद्दीन, पोस्ट कुरड़ी खेड़ा, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश (उम्र: 59)
- भिखारी लाल पुत्र स्व. डाकनलाल, रानीगंज मखना, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश
- कुलदीप शर्मा पुत्र स्व. महावीर प्रसाद, लेबर कॉलोनी, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
- हजारी लाल पुत्र राम सेन, खेरगढ़, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
- सरयुग यादव पुत्र यशो लाल यादव, गांव धनोआ, मधुबनी, बिहार
- बलदेव पुत्र गुड्डन, थाना बालू मास, जिला रांची, झारखंड (उम्र: 60)
- बबली पुत्र गुमान सिंह, निवासी – रोशनाबाद न्यू स्थापित कॉलोनी, हरिद्वार (हाल निवासी – रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे, देहरादून)
- वर्षराम गिरी पुत्र राम अवतार, त्रिवेणीघाट, ऋषिकेश



