चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने की क्षेत्र में सख्ती, बदमाशों में दहशत




Listen to this article


योगेश शर्मा
खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने पुलिस का इकबाल बुलंद करने के लिए क्षेत्र में पूरी तरह से सख्ती कर दी है। जिसके चलते शराब तस्करों और असामाजिक तत्वों में दहशत बनी हुई है। गुंडा तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते सार्वजनिक स्थल पर तमंचा लहराने का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश कर मुकदमा दर्ज कर जेल का रास्ता दिखा दिया है।
बताते चले कि बीते दिनों तमंचा लहराने का एक वीडियो वायरल होने का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था। जिसके बाद नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने खड़खड़ी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार को आरोपी युवक की तलाश में जुटा दिया। पुलिस टीम ने अभियुक्त शुभम शर्मा पुत्र सूरज प्रकाश शर्मा निवासी रतनगढ़ (राजा का ताज), बिजनौर हाल पता नई बस्ती रामगढ़ खडखडी को 315 बोर तमंचा तथा 02 कारतूस सहित दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम
SI खेमेन्द्र गंगवार (चौकी इंचार्ज खड़खड़ी)
HC हरेन्द्र सिह
HC जितेन्द्र
C. सुमन डोभाल