झील में तब्दील हुआ पल्लवपुरम का ‘O’ पाकेट, गंदा पानी घरों में घुसा




Listen to this article

न्यूज 127.
पल्लवपुरम फेज-दो की ‘एन’ और ‘ओ’ पॉकेट में मानसून की पहली झमाझम बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी। पानी की उचित निकासी न होने की वजह से बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में जा घुसा।

ओ पाकेट में बारिश के बाद सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गई। सड़कों पर कहीं कहीं डेढ़ से दो फीट तक पानी का जमाव हो गया।

बारिश का पानी घरों के अंदर घुसा तो लोग उसे रोकने की कोशिश में जुट गए। लेकिन तेज बारिश की वजह से पानी का स्तर और बढ़ता चला गया। कुछ घरों में पानी घुसने की वजह से सामान भीगकर खराब हो गया है।

कालोनी के लोगों का कहना है कि पल्लवपुरम फेज दो की ओ पाकेट और एन पाकेट में जलभराव की पुरानी समस्या है, इसका आज तक समाधान नहीं किया गया।

लोगों का कहना है कि हाल ही में लाखों खर्च कर एक नाले का निर्माण किया गया है लेकिन वह भी जलभराव की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित हुआ।