नवीन चौहान
हरिद्वार। पशु चोरी करने वाले एक अन्तर्राजीय गिरोह का बहादराबाद पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मेरठ से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी को चोरी के पशु खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। आरोपियों के कब्जे से पशुओं को चोरी कर ले जाने वाला ट्रक व 8 भैंस व 1 कटरा बरामद किया गया है।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने बहादराबाद थाने में पशु चोरी की घटना का खुलासा किया। उन्होने बताया कि 25 मार्च को सलीम पुत्र मकसूद निवासी ग्राम हलवाहेड़ी ने भैंस चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या यूपी15सीए-0730 को रोका। वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें चोरी की भैंसे बांधी गई थी। जबकि ट्रक में 10 लोग सवार थे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पांचों ने पशुओं को चोरी करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राकेश पुत्र जयप्रकाश, बब्लू पुत्र जगदीश, कमल पुत्र रूकमेश, महेश पुत्र सुक्खा, सतपाल पुत्र जगदीश, गुलाब पुत्र सतपाल, पंकज उर्फ टुंडा पुत्र मोहन निवासी ग्राम खेरवा, जलालपुर, थाना सरधना जिला मेरठ व चांद पुत्र नवाब मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश बताया। आरोपी राकेश की तलाशी में एक तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि विगत वर्ष मंगलौर से पशु चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था। आरोपियों ने बताया कि चोरी की भैंसों को सलीम पुत्र मुहम्मद उमर निवासी ग्राम बेगमाबाद थाना सरधना, जिला मेरठ, यूपी की डेरी पर बेचते थे। पुलिस की टीम मेरठ रवाना हुई। जहां से सलीम को गिरफ्तार किया तथा दो भैंस और एक कटरा बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम-
थाना प्रभारी बहादराबाद मनोहर सिंह भण्डारी, एसओजी प्रभारी प्रदीप बिष्ट, उपनिरीक्षक संजय शर्मा, उपनिरीक्षक उमेश नेगी, कांस्टेबल मनीष रावत, राजवीर सिंह, भागचन्द, बिजेन्द्र सिंह, संजय कुमार, सुनित लखेड़ा, सुन्दर लाल, पदम, हरवीर रावत, शशिकान्त, नरेन्द्र और विवेक शामिल।