सरदार पटेल की जयंती पर खूब दौड़ा हरिद्वार, ली सत्यनिष्ठा की शपथ




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। लौह पुरूष व भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज तीर्थनगरी पूर जोश के साथ दौड़ी। रन फार यूनिटी में हिस्सा लेने वाला हर कोई जोश से लबरेज दिखाई दिया। श्री पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। दौड़ प्रातः साढ़े सात बजे भगत सिंह चौक पर केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का समापन भल्ला कालेज स्टेडियम में हुआ। जहां सभी को राष्ट्रीय एकता व सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। बच्चों को सरदार पटेल के जीवन से परिचित कराया गया।

e77

 
तीर्थनगरी हरिद्वार में भी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। रैली का शुभारम्भ भगत सिंह चौक से प्रदेश के केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में जिलाधिकारी दीपक रावत, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी ललित नारायण मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नीरा कैंथुरा, जिला सूचना अधिकारी सुश्री अर्चना, विधायक ज्वालापुर सुरेश राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील डोभाल सहित भारी संख्या में भाजपा नेताआें व स्कूली बच्चों ने दौड़ लगाई।

799
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के मनाई जा रही है। हमें लौह पुरूष के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। सरदार पटेल ने देश की एकता के व अखण्डता के लिए जो कार्य किए उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को रैली के समापन के समय राष्ट्रीय एकता व सत्य निष्ठा की शपथ भी दिलवाई। रैली भल्ला कालेज स्टेडियम पहुंचकर सम्पन्न हुई।