डेंगू पनपने वाले कारकों को नष्ट कराते हुए जागरूक किए लोग




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत उरेडा के परियोजना अधिकारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में डेंगू के खिलाफ जागरूकता और कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी।
बुधवार को अजय गुप्ता के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया।