हरिद्वार की जनता का त्रिवेंद्र सिंह रावत को पूरा समर्थन




Listen to this article

नवीन चौहान.
डोईवाला विधानसभा के विधायक ब्रजभूषण गरौला ने कहा कि हरिद्वार सीट पर ​त्रिवेंद्र​ सिंह रावत को जनता भारी मतों से जीता कर भेजेगी। इसके लिए जनता पहले से ही अपना मन बना चुकी है। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत की लोकप्रियता उनके काम आएगी।

वहीं राजनीति के विशेषज्ञों की मानें तो उनका कहना है कि इस बार भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए कइ फैक्टर काम कर रहे हैं। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार इस समय जनता के दिलों पर राज कर रही है। जनता ने एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की ठान ली है। उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार काफी लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए अच्छी बात ये है कि उनकी खुद की छवि भी जनता के दिलों में है। हरिद्वार शहर विधानसभा सीट से विधायक मदन कौशिक भी उनकी जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे।