नवीन चौहान
देहरादून। जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने अवैध खनन की शिकायत पर जनपद में सौग नदी एवं जाखन नदी का सम्बन्धित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को हो रहे अवैध खनन को रोकने के सख्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा सौंग नदी एवं जाखन नदी में हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी डोईवाला, गढवाल मण्डल विकास निगम, वन विकास निगम तथा वन विभाग तथा खनन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिस पर उन्होने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करें एवं खनन कार्य में लगे वाहनों का ठीक प्रकार से उनका निरीक्षण करते हुए जिनके पास परमिट एवं लाईसेंस हो ऐसे वाहनों को ही खनन चुगान हेतु जाने की अनुमति दी जाये, बिना परमिट वाले वाहनों को खनन हेतु अनुमति न दी जाये। यदि कोई बिना अनुमति खनन करता हुआ पकड़ा जाता है उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने तथा राजस्व बढाने के अलावा पारदर्शी तरीके से खनन प्रक्रिया अपनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।