राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित मैराथन में खूब दौड़ा उत्तराखण्ड, जानिए पूरी खबर।




नवीन चौहान

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की में श्रृंखला में खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेष के उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिंह रावत एवं स्थानीय विधायक गणेश जोशी ने झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। बिन्दाल पुल तिराहे से प्रारम्भ हुई जो द दून स्कूल/कैम्ब्रियन हॉल स्कूल/आर.आईएम.सी/पोस्ट आफिस तिराहा /जसवन्त सिंह ग्राउण्ड से पुनः द दून स्कूल से होते हुए बिन्दाल तिराहे पर मैराथन का समापन हुआ। मैराथन दौड़ वर्गो में आयोजित की गयी जिसमें बालक एवं बालिकाओं द्वारा लगभग 450 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। मैराथन में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर मुकेश रावत उत्तराखण्ड पुलिस तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर रेश्मा पटेल रही। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि हम राज्य की 17वीं वर्शगांठ मनाने जा रहे हैं तथा राज्य के विकास एवं खुशहाली व उन्नति के लिए सभी की सहभागिता की आवश्यकता है तथा पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए सरकार गम्भीर है जिसके लिए कई ठोस योजनाएं तैयार की जा रही हैं। उन्होने कहा कि राज्य के किसानों की उन्नति एवं खुशहाली तथा कृषकों की आय को दुगना करने के लिए राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के किसानों को 1 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सरकार खेल के प्रति गम्भीर है प्रदेश के प्रतिभावान एवं उदयमान खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है तथा खेलों को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। प्रथम स्थान पाने वालों को ट्राफी दी गयी तथा द्वितीय स्थान से 10 स्थान पर आने वाले बालक/बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि राज्य की स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसकी श्रृंखला में इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, सचिव साडा जी.सी गुणवन्त, नगर मजिस्ट्रेट सी.एस मर्तोलिया, उप निदेषक खेल धमेन्द्र भट्ट, सहायक निदेषक खेल एस कार्की, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेष ममगांई, सुरेन्द्र कनवासी, दर्शन सिंह बाजवा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *