रुड़की तहसील में पेशगार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
जनपद हरिद्वार की रुड़की तहसील में एक पेशगार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। विजीलेंस की टीम ने अपना जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई से तहसील प्रशासन में हडकंप मच गया। फिलहाल विजीलेंस की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अपर तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी तहसील परिसर में ही की गई, जहां आरोपी को कैमिकल लगे नोटों के साथ पकड़ा गया। आरोपी पेशकार की पहचान रोहित निवासी अंबर तालाब, रुड़की के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित ने एक महिला अधिवक्ता से किसी कार्य को करवाने के बदले पैसे की मांग की थी। अधिवक्ता ने विजिलेंस में इसकी शिकायत दर्ज करायी। जिसके बाद विजीलेंस ने प्राथमिक जांच के बाद योजना बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। विजिलेंस टीम ने पीड़ित महिला के हाथ में कैमिकल लगे नोट देकर पेशकार के पास भेजा। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। दस्तावेजी सबूत के तौर पर पीड़ित और आरोपी दोनों के हाथों को पानी में डलवाया गया, जिससे कैमिकल का रंग स्पष्ट हो गया और रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई में टीम जुटी है।