न्यूज 127.
दोस्तों के बीच चल रही पार्टी में उस वक्त रंग में भंग हो गया जब मजाक में पिस्टल से चली गोली सामने बैठे दोस्त के सीने में जा लगी। घायल दोस्त की जान बचाने के लिए उसे अस्पताल भी ले गए लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सभी दोस्त सदमे में आ गए। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में बीती रात अमन पुत्र किशन लाल निवासी मेंहूंवाला माफी थाना पटेल नगर अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन ने .32 बोर का पिस्टल उसकी मैगजीन अलग निकालकर टेबल पर रख दिया। इसके बाद अमन दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। पिस्टल के चैंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था। पिस्टल से छेड़खानी के दौरान पिस्तौल का ट्रिगर दब गया, जिस कारण चैंबर में मौजूद गोली चल गई और वह सीधे सामने बैठे अमन के दोस्त सागर को जा लगी।
इस घटना के बाद दोस्तों में हड़कंप मच गया। तुरंत अमन और वहां मौजूद उसके अन्य दोस्त घायल सागर को लेकर इंद्रेश अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर ने जांच पड़ताल के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से सभी दोस्तों के चेहरों की हवाईयां उड़ गई और वह सदमे में आ गए। सागर की उम्र करीब 30 वर्ष थी और वह गांधी ग्राम, थाना कोतवाली नगर देहरादून का रहने वाला था। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो उनमें कोहराम मच गया।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना को लेकर जांच पड़ताल कर रही है। पिस्टल के बारे में भी जानकारी की जा रही है कि उसका लाइसेंस था या नहीं। कोतवाली पटेलगनर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया यही बात सामने आयी है कि मजाक में पिस्टल का ट्रिगर दबा जिसकी वजह से चैंबर में फंसी गोली चल गई।