डीएवी विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों के महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली द्वारा हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम, हरिद्वार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में डीएवी के बच्चों के लिए तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। देश के 18 राज्यों से आए 4000 बच्चों ने खेलों का खूब आनंद उठाया। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।
योगा टीम इवेंट- अंडर-19 में पश्चिम बंगाल और मणिपुर की टीम ने गोल्ड, हरियाणा की टीम ने सिल्वर और बिहार और सिक्किम की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। अंडर-17 में पश्चिम बंगाल और मणिपुर ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और दिल्ली की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। अंडर-14 में बिहार और सिक्किम की टीम ने गोल्ड, पश्चिम बंगाल की टीम ने सिल्वर, और उत्तराखंड की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। इंडिविजुअल इवेंट केटेगरी में अंडर-14 में पंजाब के सुखजीत सिंह ने गोल्ड, गुजरात और महाराष्ट्र के आदित्य सचिन हंडोरे ने सिल्वर और झारखंड के उत्सव आनंद ने ब्रॉन्ज जीतकर का अपने स्कूल का नाम रोशन किया। अंडर-17 में गुजरात और महाराष्ट्र के देव सुनील कुमार ने गोल्ड, पश्चिम बंगाल के अरित्रा चक्रवर्ती ने सिल्वर और उत्तर प्रदेश से सार्थक सैनी ने ब्रॉन्ज जीता। अंडर-19 में पश्चिम बंगाल के कौस्तव बनर्जी ने गोल्ड, गुजरात के तेज यज्ञेश पटेल ने सिल्वर और दिल्ली के अतीक्ष कुमार ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया।

रोप स्किपिंग के परिणाम
अंडर-14 रोप स्किपिंग के फाइनल व्यक्तिगत श्रेणी में स्पीड हाॅप में हिमाचल प्रदेश के कार्तिक ने, स्पीड स्प्रिंट में झारखंड के अनिकेत कुमार ने, स्पीड एंड्यूरेंस में हि0प्र0 के ही नवदीप सिंह ने, और फ्रीस्टाइल में दिल्ली के यश राठौर ने गोल्ड कब्जाया। स्पीड हाॅप में पंजाब के अर्चित गोयल ने, स्पीड स्प्रिंट में पंजाब के ही दक्षप्रीत सिंह ने, स्पीड एंड्युरेंस में झारखंड के आदित्य कुमार ने, और फ्रीस्टाइल में झारखंड के ही शुभम तिर्की ने सिल्वर कब्जाया। स्पीड हाॅप में चंडीगढ़ के विराज राणा ने, स्पीड स्प्रिंट में म0प्र0 के दिव्यांश कुमार ने, स्पीड एंड्युरेंस में पंजाब के लक्षिव ने, और फ्रीस्टाइल में पश्चिम बंगाल के अनिमेश शर्मा ने कांस्य कब्जाया।

अंडर-17 रोप स्किपिंग के फाइनल व्यक्तिगत श्रेणी में स्पीड हाॅप में हिमाचल प्रदेश के ध्रुव शर्मा ने, स्पीड स्प्रिंट में उ0प्र0 के शिवांश रोथान ने, स्पीड एंड्युरेंस में हि0प्र0 के शौर्य पटेल ने, और फ्रीस्टाइल में दिल्ली के सागर शर्मा ने गोल्ड कब्जाया। स्पीड हाॅप में यू0पी0 के पूर्व साहू ने, स्पीड स्प्रिंट में दिल्ली के संयम ने, स्पीड एंड्यूरेंस में पंजाब के अर्जुन जैन ने, और फ्रीस्टाइल में झारखंड के ही मौ0 अरहान अहमद ने सिल्वर कब्जाया। स्पीड हाॅप में हरियाणा के प्रनील सोनी ने, स्पीड स्प्रिंट में झारखण्ड के मयंक राज ने, स्पीड एंड्यूरेंस में झारखंड के सिद्धांत सिंह सेंगर ने, और फ्रीस्टाइल में हरियाणा के हितेश सिंह ने कांस्य कब्जाया।

अंडर-19 रोप स्किपिंग के फाइनल व्यक्तिगत श्रेणी में स्पीड हाॅप में हरियाणा के विवेक ने, स्पीड स्प्रिंट में झारखण्ड के उज्ज्वल ने, स्पीड एंड्यूरेंस में झारखण्ड के कौशल कुमार महतो ने, और फ्रीस्टाइल में हरियाणा के शुभम ने गोल्ड कब्जाया। स्पीड हॉप में झारखण्ड के आयुष ने, स्पीड स्प्रिंट में यू0पी0 के वेदांश वेदव्यास दुबे ने, स्पीड एंड्यूरेंस में हरियाणा के यश प्रताप ने, और फ्रीस्टाइल में पंजाब के गुरु कीरत सिंह हुंडल ने सिल्वर कब्जाया। स्पीड हाॅप में म0प्र0 के आर्यन निर्मल ने, स्पीड स्प्रिंट में दिल्ली के सोनू चौहान ने, स्पीड एंड्यूरेंस में दिल्ली के तुषार ने, और फ्रीस्टाइल में झारखण्ड के विवेक कुमार ने कांस्य कब्जाया।

रोप स्किपिंग टीम-अंडर-14, स्पीड डबल अंडर रिले में पंजाब को गोल्ड, दिल्ली को सिल्वर और हरियाणा को कांस्य पदक मिले। डबल डच स्पीड रिले में पंजाब ने गोल्ड कब्जाया। सिंगल रोप पेयर फ्रीस्टाइल में पश्चिम बंगाल को गोल्ड, हि0प्र0 को सिल्वर और हरियाणा को कांस्य पदक मिले। सिंगल रोप टीम फ्री स्टाइल में यू0पी0 को गोल्ड और झारखण्ड को सिल्वर पदक मिला। डबल डच सिंगल फ्री स्टाइल में दिल्ली ने स्वर्ण जीता। डबल डच पेयर फ्री स्टाइल में पश्चिम बंगाल को स्वर्ण पदक मिला। डबल डच पेयर स्पीड में यू0पी0 को गोल्ड, दिल्ली को सिल्वर और हि0प्र0 को ब्रॉन्ज मिला।

रोप स्किपिंग टीम-अंडर-17, स्पीड डबल अंडर रिले में दिल्ली को गोल्ड, झारखण्ड को सिल्वर और यू0पी0 को कांस्य पदक मिले। सिंगल रोप पेयर फ्रीस्टाइल में पश्चिम बंगाल को गोल्ड मिला। सिंगल रोप टीम फ्री स्टाइल में दिल्ली को गोल्ड और यू0पी0 को सिल्वर पदक और राजस्थान को कांस्य पदक मिला। डबल डच सिंगल फ्री स्टाइल में झारखण्ड ने स्वर्ण जीता। डबल डच पेयर फ्री स्टाइल में दिल्ली को गोल्ड और झारखण्ड को सिल्वर मेडल मिला। डबल डच पेयर स्पीड में हि0प्र0 को गोल्ड मेडल मिला। रोप स्किपिंग टीम-अंडर-19, स्पीड डबल अंडर रिले में दिल्ली को गोल्ड, झारखण्ड को सिल्वर और यू0पी0 को कांस्य पदक मिले। डबल डच स्पीड रिले में दिल्ली ने गोल्ड कब्जाया। सिंगल रोप पेयर फ्रीस्टाइल में झारखण्ड को गोल्ड, पश्चिम बंगाल को सिल्वर और यू0पी0 को कांस्य पदक मिले। सिंगल रोप टीम फ्री स्टाइल में पंजाब को गोल्ड और यू0पी0 को सिल्वर और कांस्य पदक मिला। डबल डच पेयर फ्री स्टाइल में हरियाणा को स्वर्ण पदक मिला।

लॉन टेनिस में शानदार खेल प्रदर्शन्
लाॅन टेनिस इंडिविजुअल अंडर-14 में चंडीगढ़ के रूहान हम्बरिया को गोल्ड, हरियाणा के कनिष्क राव को सिल्वर और दिल्ली के दैविक मान को ब्रॉन्ज मेडल मिला। अंडर-17 में चंडीगढ़ के ऋभव सरोहा को गोल्ड और चंडीगढ़ के ही संगम भदूरी को सिल्वर और दिल्ली के गौरांश सिंह को ब्राॅंज मेडल मिला। अंडर’-19 में चंडीगढ़ के सुमुख मार्या ने गोल्ड, हरियाणा के उत्सव नागे ने सिल्वर और पंजाब के अजय कुमार ने ब्रॉन्ज   पर कब्जा किया। लाॅन टेनिस के टीम गेम में अंडर-14 में हरियाणा पहले, पंजाब दूसरे और चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर, अंडर-17 में चंडीगढ़ पहले, दिल्ली दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर, अंडर-19 में चंडीगढ़ पहले, पंजाब दूसरे और हरियाणा तीसरे स्थान पर रहे।

बैडमिंटन के खेले गए रोमांचक मुकाबले
बैडमिंटन अंडर 14 इंडिविजुअल गेम के फाइनल मैच में उत्तराखंड के तनिष्क अरोड़ा ने गोल्ड, चंडीगढ़ के मुदित भंसाली ने सिल्वर और हरियाणा के प्रणीत संग्रोहा ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। बैडमिंटन अंडर -14 टीम चैंपियनशिप में झारखण्ड ने गोल्ड, उत्तराखण्ड ने सिल्वर और हि0प्र0 ने ब्राॅंज मेडल जीते। बैडमिंटन अंडर 17 इंडिविजुअल गेम के फाइनल मैच में पंजाब के अखिल अरोड़ा ने गोल्ड, उड़ीसा के अंशुमन सिंह ने सिल्वर और पश्चिम बंगाल के अनिकेत पाॅल ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। बैडमिंटन अंडर -17 टीम चैंपियनशिप में पंजाब ने गोल्ड, पश्चिम बंगाल ने सिल्वर और उड़ीसा ने ब्राॅंज मेडल जीते। बैडमिंटन अंडर -19 इंडिविजुअल में पंजाब के समर्थ भारद्वाज ने गोल्ड, दिल्ली के राघव मनोज शर्मा ने सिल्वर और दिल्ली के ही मनन अत्रि ने ब्राॅंज मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। बैडमिंटन अंडर -19 टीम चैंपियनशिप में पंजाब ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और दिल्ली ने ब्राॅंज मेडल जीते।

हैंड बॉल और योगा में शानदार प्रदर्शन
हैण्डबाॅल के फाइनल अंडर-14 में पश्चिम बंगाल ने गोल्ड, झारखण्ड ने सिल्वर और हरियाणा ने ब्रॉन्ज कब्जाया, अंडर-17 में दिल्ली ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और झारखण्ड ने ब्रोंज जीता, अंडर-19 में पंजाब ने गोल्ड, झारखण्ड ने सिल्वर और उत्तराखण्ड ने ब्रोंज मेडल जीते। अंडर-14 योगा के फाइनल में बिहार और सिक्किम ने गोल्ड, पश्चिम बंगाल ने सिल्वर और उत्तराखंड ने ब्रांज हासिल किया। अंडर-17 के योगा फाइनल में पश्चिम बंगाल ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और दिल्ली ने ब्रांज प्राप्त किया। अंडर-19 के योगा फाइनल में पश्चिम बंगाल ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और बिहार ने ब्रांज प्राप्त किया।

कबड्डी में दिखा टीम मैनेजमेंट
कबड्डी के अंडर-19 फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पहला, पंजाब ने दूसरा और उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्क्वैश के अंडर-14, 17 और 19 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पहला, झारखण्ड ने दूसरा और उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। शतरंज के अंडर 14 के फाइनल में हि0प्र0 पहले, पश्चिम बंगाल दूसरे और म0प्र0 तीसरे स्थान पर, अंडर-17 के फाइनल में दिल्ली पहले, बिहार दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर और अंडर-19 फाइनल में गुजरात पहले, हरियाणा दूसरे और पश्चिम बंगाल तीसरे स्थान पर रहे। कबड्डी के फाइनल-अंडर-14 में छत्तीसगढ़ पहले, बिहार दूसरे और झारखंड तीसरे स्थान पर, अंडर-17 में हरियाणा पहले, उत्तरप्रदेश दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर, अंडर-19 में हरियाणा पहले, पंजाब दूसरे और उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहे।

खूब लगे चौके छक्के
क्रिकेट अंडर-14 फाइनल मैच में हरियाणा पहले, झारखण्ड दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 में हरियाणा पहले, उत्तराखण्ड दूसरे और पंजाब तीसरे स्थान पर रहे, अंडर-19 में पंजाब पहले, उत्तराखण्ड दूसरे और बिहार तीसरे स्थान पर रहे। टेबल टेनिस के फाइनल टीम इवेंट्स में अंडर-14- पंजाब ने गोल्ड, हि0प्र0 ने सिल्वर और दिल्ली ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया, अंडर-17 में चंडीगढ़ ने गोल्ड, पंजाब ने सिल्वर और हरियाणा ने ब्रांज कब्जाया, अंडर-19 में पंजाब ने गोल्ड, हरियाणा ने सिल्वर और चंडीगढ़ ने ब्रॉन्ज मेडल जीते। व्यक्तिगत इवेंट्स में अंडर-14 में पंजाब के त्रिजल वोहरा ने गोल्ड, दिल्ली के दर्श चड्डा ने सिल्वर और महाराष्ट्र के ऐनेश माते ने ब्रांज पाया। अंडर-17 में चंडीगढ़ के विशाल गर्ग ने गोल्ड पंजाब के सुखबीर सिंह ने सिल्वर और हरियाणा के मनीष ओबराॅय ने ब्रांज पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। अंडर-19 में पंजाब के यमन ने गोल्ड हरियाणा के इक्षित कुकरेजा ने सिल्वर और दिल्ली के दिवम खेड़ा ने ब्रांज पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

जूड़ों में चले दांव पेंच
अंडर-14 में जूडो की विभिन्न वेट केटेगरी में उत्तराखण्ड के श्रेयांश चमोला, अभिषेक राणा, पंजाब के नैतिक ठक्कर, हरियाणा के नक्ष गिल, उदित, बिहार के अमर मिश्रा, प्रणव राज ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-14 में ही पंजाब के साहिब सिद्धू, उत्तराखण्ड के आदित्य पटवाल, अंश चौहान, हि0प्र0 के आराध्य शर्मा, दिल्ली के यक्ष माथुर, बिहार के सत्यम कुमार, छत्तीसगढ़ के आयुष कुमार ने सिल्वर जीता। अंडर-14 में ही झारखण्ड के टुनटुन कुमार यादव, यू0पी0 के आरव बिष्ट, दिल्ली के हिमांशु दुबे, आर्यन, शहनवाज़ और पंजाब के पलाक्ष गाबा ने ब्राॅंज मेडल जीते।

अंडर-17 में जूडो की विभिन्न वेट केटेगरी में पंजाब के पीयूष, कृष्णा शर्मा, हरियाणा के चरणदीप,  गुरांश चौधरी, नीलेश संगोरिया, उत्तराखण्ड के सार्थक ममगई, उदित सेमवाल, अंशुमन मुंगरा, दिल्ली के बलवंत सिंह, पूर्व कुमार ने गोल्ड जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। अंडर-17 में ही हरियाणा के रितेश, प्रियांशु, हार्दिक तंवर, उत्तराखंड के दिव्यांश नेगी, पंजाब के कपीश शर्मा, इशांत शर्मा, झारखण्ड के आदर्श कुमार, जयंत नाहक, छत्तीसगढ़ के ओम साहू और यू0पी0 के आदित्य कौशिक ने सिल्वर मेडल जीते। अंडर-17 में ही उत्तराखण्ड के उपकार भट्ट, आदर्श नेगी, अभिषेक, अध्ययन चौधरी, नमित शर्मा, झारखण्ड के अमन कुजुर, रूद्र प्रताप सिंह, हि0प्र0 के सानिध्य चौहान, पंजाब के दक्ष कुमार, हरियाणा के सचिन लाकड़ा ने ब्राॅंज मेडल जीते।

अंडर-19 में जूडो की विभिन्न वेट केटेगरी में पंजाब के अंश कुमार, हरमनदीप सिंह, रेहान शर्मा, राघव जैसल, प्रभजोत यादव, उत्तराखण्ड के अक्षित नौटियाल, आयुष गुसांई, दिल्ली के यथार्थ जोशी ने गोल्ड जीतकर आनन्द मनाया। पंजाब के हिमांशु, मयंक, हिमांशु, उत्तराखण्ड के अपूर्वदीप साही, दीपांशु रतूड़ी, हि0प्र0 के शौर्य मेहता, जम्मू कश्मीर के दक्ष, दिल्ली के महेन्द्र सिंह बिष्ट ने सिल्वर जीता। उत्तराखण्ड के अभिनव गुसांई, प्रियांशु राणा, दिल्ली के रचित, विशाल, देव कुमार, हरियाणा के ध्रुव, समीर ने ब्रॉन्ज जीता।

अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्राॅफी, विशिष्ट अतिथियों-डाॅ0 राजेश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डाॅ0 नरेश चौधरी, स्टेट चेयरमैन, रैड क्राॅस सोसाइटी, डाॅ0 आरती बहल-चिकित्सा अधीक्षक, तथा उपस्थित डीएवी प्रधानाचार्यों द्वारा दी गई। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड की क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ0 अल्पना शर्मा ने डीएवी काॅलेज प्रबन्धकर्तृ समिति, नई दिल्ली के प्रधान पद्मश्री डाॅ0 पूनम सूरी जी को इन राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने डीएवी स्पोर्ट्स संयोजक एवं पब्लिक स्कूल निदेशक डाॅ0 वी.सिंह को लगातार उनके निर्देशन एवं सुझाव से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से काम कर रहे सभी डीएवी टीम मेंबर्स का हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होनें लड़कियों के लिए नोएडा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं।