प्रधानमंत्री की पंजाब रैली रद्द, बीच रास्ते से ही जाना पड़ा वापस




Listen to this article

नवीन चौहान.
सुबह से ही हो रही बरसात के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द हो गई है। प्रधानमंत्री हुसैनीवाला बॉर्डर से ही वापस दिल्ली लौट गए।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक भी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय के मुताबिक, हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था।

बताया गया कि प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट फ्लाईओवर पर ही फंसा रहा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी। गृह मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था।