कवियत्री ने मनचले युवक को सिखाया सबक, कोतवाली में छुआए पैर और मांगी माफी




Listen to this article


नवीन चौहान
कवियत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज फारवर्ड करने पर महिलाओं ने कोतवाली में जबरदस्त हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाई। युवक ने बताया कि उसने किसी के मैसेज को फारवर्ड किया था। जिसके बाद युवक गिडगिड़ाने लगा। महिलाओं से माफी मांगने लगा। महिलाओं ने तीन बार पैर पकड़कर माफी मंगवाई। जिसके बाद युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया। घटना हल्द्वानी की है।
बताते चले कि हल्द्वानी में एक नामी कवियत्री का निवास है। बीते दिनों एक युवक ने आपत्तिजनक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद महिलाएं भड़क उठी। कवियत्री के समर्थन में महिलाओं ने कोतवाली में डेरा डाल दिया और आरोपी युवक को पकड़ने के लिए तहरीर दी। पुलिस की टीम आरोपी युवक के घर पहुंची और उसे पकड़कर कोतवाली लेकर आ गई।कोतवाली में हंगामा हुआ। आरोपी युवक रहम की भीख मांगने लगा। महिलाओं के पैर छूकर माफी मांगने लगा। आखिरकार महिलाओं को तरस आ गया और युवक से माफी नामा लिखाकर छोड़ दिया गया। माफी मांगने और पैर छूने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरन हो गई। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि मैसेज विदेश से भेजा गया था। एसओजी की टीम जांच करने में जुटी है।