सहारनपुर. थाना जनकपुरी प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फैक्स द्वारा ATS इकाई/गृह मंत्रालय/NIA मुंबई महाराष्ट् को पत्र द्वारा 6/12/2017 को एयर फोर्स स्टेशन सरसावा, रिमाऊंट डिपो, सहारनपुर व दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर 145 आतंकवादियों के संमुह द्वारा बम ब्लास्ट करने की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति द्वारा ATS द्वारा जांच में सूचना झूठी पाये जाने पर उन्होंने थाना जनकपुरी के साथ मिलकर झूठी सूचना देने वालें अभियुक्त आनंदराज पुत्र तारा चंद निवासी बेरी बाग थाना जनकपुरी को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त के पास से फैक्स की मूल कॉपी व मोबाईल फोन भी बरामद हुआ है, अभियुक्त के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने झूठी सूचना देने पर धमकी के संबंध में जनकपुरी थाने में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया,
ब्लास्ट करने की गलत सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

