संजीव शर्मा
थाना टीपी नगर क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने 6 घन्टे में सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा कोई और नहीं महिला का पति ही निकला।
थाना टी0पी0नगर मेरठ पर पर वादिया श्रीमति पूजा पत्नि सतेन्द्र नागर निवासी मुबारिकपुर थाना भावनपुर मेरठ द्वारा सूचना देकर अंकित कराया कि मेरी मां के साथ मेरा सौतेला पिता सेठपाल मारपीट करता था जब मेरी मां का फोन नही मिला तो मैने अपनी ससुराल से अपनी मां के घर गयी। जब घर के अन्दर देखा तो मेरी मां की लाश चारपाई पर पडी हुई थी व चेहरे पर चोट के निशान थे।
इस घटना के सम्बन्ध में थाना टी0पी0नगर मेरठ पर मु0अ0स0 09/2021 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा ग्रहण की तथा तत्काल घटनास्थल पर जाकर एफएसएल टीम के साथ गहनता से घटनास्थल का निरीक्षण कर तथा आस पास के व्यक्तियो से जानकारी प्राप्त कर पुष्टिकारक साक्ष्य के आधार पर हत्या अभियुक्त मृतक महिला का दूसरा पति सेठपाल पुत्र विक्रम सिंह निवासी रसूलपुर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि लगभग 15-16 वर्ष पहले वह मध्यप्रदेश मे फोरलेन कम्पनी मे हाईवा ट्रक चलाता था वहां पर मेरी मुलाकात अनिता से हुई थी। अनिता के पहले पति घनश्याम का स्वर्गवास हो गया था तथा अनिता ने मेरे साथ शादी कर ली थी। उसके बाद मै अनिता को लेकर मेरठ आ गया था तथा यहां पर वर्ष 2008 मे शिवपुरम मे मकान लेकर रह रहा था। उस समय अनिता को उसके पहले पति से एक बेटी नाम पूजा उम्र करीब 10 वर्ष भी थी। मैं अपनी पत्नि अनिता के व्यवहार से व्यथित था तथा अपना मकान बेचना चाहता था परन्तु मकान पत्नि बेचने नही दे रही थी तथा मेरे हर काम मे मेरा विरोध करती थी तथा दिनभर लडती झगडती रहती थी। इसी कारण गुस्से मे आकर मैने रात्रि मे करीब 10 बजे अपनी पत्नि की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा मौके से भाग गया था।
महिला के हत्यारे पति को पुलिस ने 6 घंटे में किया गिरफ्तार



