देशी शराब के पव्वों के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार




Listen to this article

विकास कोठियाल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के आदेशानुसार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान नगर कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसा हुआ है। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई जगमोहन रमोला लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रहे है। कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर स्कूटी सवार दो युवकों को चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध रूप से लायी जा रही शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक पुत्र राकेश निवासी pwd office के सामने मायापुर, कोतवाली नगर हरिद्वार व सुनील पुत्र ओमप्रकाश निवासी उपरोक्त को मय स्कूटी के 50 पव्वे देशी शराब के साथ भल्ला गेट के पास से गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।