नवीन चौहान
जनपद की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद में जुटे एसएसपी अजय सिंह ताबड़तोड़ तरीके से निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले कर रहे है। शनिवार की सुबह एक बार फिर चार उपनिरीक्षकों के के कार्यक्षेत्रों में बदलाव किया हैं।

प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद अशोक सिरसवाल को पुलिस लाइन में आमद दर्ज कराने के लिए भेज दिया। जबकि उपनिरीक्षक चरण सिंह को कोतवाली मंगलौर से प्रभारी चौकी बाजार थाना बहादराबाद की जिम्मेदारी सौंप दी है। उप निरीक्षक सुनील रमोला को एसआईटी पुलिस कार्यालय से कोतवाली गंगनहर और शैलेंद्र ममगई को थाना भगवानपुर से कोतवाली गंगनहर के लिए रवाना कर दिया है।