नौकरी के नाम पर बहन और रिश्तेदार से लाखों की ठगी करने वाला पुलिस ने दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान.
नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लैटर देकर बहन और रिश्तेदार से लाखों रूपये ठगने वाले आरोपी को मंगलौर पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी को पुलिस ने पुरकाजी मुजफ्फरनगर से ​गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

पुलिस के मुताबिक बहन और रिश्तेदार के कृषि विभाग में नौकरी के जॉइनिंग लेटर फर्जी निकलने पर सदमे में आए बाल्मीकि बस्ती ज्वालापुर निवासी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली मंगलौर पुलिस ने पीड़ित से नौकरी के नाम पर ठगी कर 7 लाख 10 हजार हड़पने के सम्बन्ध में उचित धाराओं में विकास निवासी केलनपुर पुरकाजी मुजफ्फरनगर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने नारसन चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह के नेतृत्व में दबिश देकर पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी मुख्य आरोपी विकास कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की।

पुलिस टीम
SI बृजपाल सिंह (चौकी इंचार्ज नारसन)
कां0 भास्कर, 3. कां0 सोबन