पंचायत चुनाव से पहले पुलिस ने पकड़ी भारी मात्रा में शराब




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार पुलिस पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से सजग दिखायी दे रही है। पंचायत चुनाव में अवैध शराब की रोकथाम के लिए भी लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अलग अलग स्थानों से अवैध शराब बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक थाना झबरेड़ा पुलिस ने थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दो लोगों के पास से 240 पेटी अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है।

थाना बहादराबाद पुलिस ने थाना प्रभारी नितेश शर्मा के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त समेत स्विफ्ट कार से 10 पेटी अवैध शराब पकड़ी है।

हरिद्वार के पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर सख्ती से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।