मेडिकल स्टोर मालिक से अवैध वसूली करने पहुंचे दो फर्जी पत्रकार पुलिस ने पकड़े




Listen to this article

नवीन चौहान
एक मेडिकल स्टोर संचालक को ब्लैकमेल कर उससे 50 हजार रूपये की डिमांड कर रहे दो नकली पत्रकारों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी फर्जी पत्रकार अपने आपको अधिमान्य पत्रकार बताते हुए मेडिकल स्टोर को बंद कराने की धमकी दे रहे थे। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कुछ बंगाली डॉक्टरों और मेघदूत गार्डन में आए कपल्स से भी अवैध वसूली की थी।
बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने फर्जी पत्रकारों की धमकी के दबाव में आकर पांच हजार रुपए दे दिए थे। इसी दौरान उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट में थाना विजयनगर पुलिस के मुताबिक अपोलो हाॅस्पिटल के पास स्थित एक मेडिलक स्टोर पर दो युवक पत्रकार बनकर पहुंचे थे। उन्होंने संचालक से कहा कि यदि 50 हजार रुपए नहीं दिए तो तुम्हारा मेडिकल स्टोर बंद करवा देंगे। इसके पहले हमने कई दुकानों को बंद करवा दिया है। गिरफ्त में आए आरोपियों ने अपना नाम इमरान खान और दूसरे ने आदित्य शर्मा बताया है। इनके मोबाइल पर कुछ ऐसी सामग्री मिली है, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा कि मेघदूत गार्डन के पास ये बैठकर यहां आने वाले कपल्स को ब्लैकमेल कर उगाही करते थे।