घायल बाप बेटे के मददगार बने थानाध्यक्ष उमेश कुमार




Listen to this article

नवीन चौहान
कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य सुखरो पुल के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे कालागढ़ थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने तुरंत घायल पिता पुत्र को अपनी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करवाया। थानाध्यक्ष द्वारा घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से समय रहते मदद करने की हर कोई सराहना कर रहा है। बाद में घायलों के परिजनों को भी सूचना दी गई। समय रहते इलाज मिलने के कारण पिता पुत्र की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।