हरिद्वार की दवा कंपनी का सिरप जांच में फेल




नवीन चौहान
हरिद्वार की एक दवा कंपनी का सिरप जांच में फेल पाया गया है। यह सिरप बच्चों को दिया जा रहा था। जांच में सिरप फेल हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरेशन ने सभी अस्पतालों से दवा वापस मंगा ली है।
यूपी के सरकारी अस्पतालों में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाइज कारपोरशेन दवाओं की आपूर्ति कर रहा है। हरिद्वार की एक दवा कंपनी ने भी उत्तर प्रदेश में बच्चों को दिया जाने वाला सिरप सप्लाई किया था। यह एंटीएलर्जिक सिरप लिवोसिट्रीजन के नाम से 2.5 एमजी, 5 एमजी और 60 एमजी में आपूर्ति किया गया था। हरिद्वार की कंपनी को यह आर्डर 4 अक्टूबर 2019 को मिला था। ​​​जिसके बाद कंपनी ने आर्डर के तहत कारपोरेशन को दवा की आपूर्ति की। जो दवा आपूर्ति की गई उसके निर्माण की तारीख अक्टूबर 2019 और एक्सपाइरी की तारीख सितंबर 2021 थी। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस दवा के नमूने जांच के लिए भेजे गए, जांच में ये नमूने फेल आए हैं। नमूने फेल होने पर कारपोरेशन ने 28 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सीएमओ और सीएमएस आदि को पत्र लिखकर इस दवा की आपूर्ति पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं। इसके अलावा इस दवा को स्टोर और वेयर हाउस में अलग रखने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि दवा कंपनी ने दवा को वापस लेने की हामी भरी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *