एक घंटे में पुलिस ने ढूंढ लिया लापता 9 साल का बच्चा




Listen to this article

अनुज सिंह.
घर के बाहर से खेलते हुए गायब हुए बच्चे को पुलिस ने सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर ही ढूंढ निकाल कर सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के मुताबिक थाना ब्रहमपुरी पुलिस को 15 मई को एक महिला द्वारा अपने 9 वर्षीय बेटे निशांत के लापता होने की सूचना दी।

महिला ने बताया कि निशांत गणेशपुरी खत्ता रोड पर घर के बाहर से खेलते हुए लापता हुआ है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी।

थाना ब्रहमपुरी पुलिस के द्वारा विवेक सूझबूझ एंव त्वरित कार्यावाही करते हुए 01 घन्टे में गुमशुदा निशांत उम्र 09 वर्ष को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

बरामद करने वाली टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक दिनेशचन्द शर्मा थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
  2. व0उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
  3. का0 777 अमित कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
  4. का0 1749 सददाम थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।
  5. का0 1684 प्रतीक कुमार थाना ब्रहमपुरी मेरठ ।