उधमसिंह नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को दिया कड़ा संदेश




Listen to this article

नवीन चौहान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु कोतवाली किच्छा व थाना दिनेशपुर तथा थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जारी दिशा निर्देशो के क्रम कोतवाली किच्छा, थाना दिनेशपुर, थाना पुलभट्टा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की भी अपील की गयी। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वस्त किया गया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

फ्लैगमार्च में सभी अधिकारी व थानों का समस्त फोर्स सम्मिलित रहा, पुलिस बल व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया गया व फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान करने के लिए आश्वत किया।