कुत्तों के प्रकरण में उलझ गई पुलिस, सैंकड़ों गणमान्य पहुंचे थाने




Listen to this article

नवीन चौहान
कुत्तों के एक प्रकरण में सिडकुल पुलिस उलझ गई है। जी हां हरिद्वार ग्रीन सोसायटी में कुत्तों का विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया है। एक पक्ष आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान है। वही दूसरे पक्ष के कुछ लोग कुत्तों के प्रेमी होने के चलते उनपर हिंसा करने के विरोध में है। ऐसे में अपनी बच्चों की सुरक्षा के लिए कुत्तों को भगाने के लिए डंडा उठाना पहले पक्ष को थाने तक ले आया। फिलहाल पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के चलते दोनों पक्षों को शांत रहने की सलाह दी है। दोनों पक्ष अपने-अपने घरों को चले गए है। लेकिन आवारा जंगली कुत्तों से निजात दिलाने के लिए सोसायटी अथवा शिवालिक नगर पालिका की ओर से कोई पहल नही की गई है।
चैकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि हरिद्वार ग्रीन से प्रकाश नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। बताया कि कुछ लोग कुत्तों को मारते है। वह पशु प्रेमी है। पशु क्रूरता ठीक नही है। पुलिस ने जब दूसरे पक्ष को बुलाया तो उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों ने हमारे बच्चों को काट खाया है। हमने कुत्तों को भगाया था। आवारा जंगली कुत्तों के संबंध में नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई है। चैयरमैन राजीव शर्मा को भी बोला है। लेकिन कोई समाधान नही निकला। हम अपने बच्चों को कब तक कटवाते रहेंगे। पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है। पूरा मामला नगर पालिका से संबंधित है।