नवीन चौहान.
हरिद्वार के फूल गढ़ गांव में शराब पीने से 4 लोगों की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है, गांव में मातम छाया है. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. डीआईजी/एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एसपी देहात प्रवेंद्र डोभाल, एसपी सिटी स्वतंत्र देव सिंह व पुलिस फोर्स गांव में पहुंच चुकी है.
एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मरने वाले उम्रदराज थे. लेकिन उनकी मृत्यु शराब पीने के कारण हुई है. शराब किस प्रत्याशी ने दी थी यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.